Dictionary : Band

band

joint, closed, knot, a dyke or dam

closed

بند
बंद

अंग का जोड़, कारावास, कैद, फंदा, पाश, मेड़, पुश्ता, पेच, दाँव, रोक, रुकावट, गाँठ, गिरिह, ग्रंथि, बंद किया हुआ, ढाँका हुआ, कविता में ‘मुसद्दस’ या ‘मुखम्मस' की एक कड़ी जिसमें छः अथवा पाँच मित्रे होते हैं, ‘तर्कीबबंद’ या ‘तर्जीअबंद’ का एक भाग जिसमें कई शेर होते हैं, (प्रत्य.) बँधा, जैसे-‘पाबंद' जिसके पाँव बँधे हों, बाँधनेवाला, जैसे-‘नालबंद नाल वाँधनेवाला।

Top Urdushayar.com